मथुरा में टीला खिसकने से तीन मकान गिरे, प्रत्यक्षदर्शी बोले- बच्चे समेत कई लोग मलबे में दबे

मथुरा में टीला खिसकने से तीन मकान गिरे, प्रत्यक्षदर्शी बोले- बच्चे समेत कई लोग मलबे में दबे

प्रेषित समय :13:46:37 PM / Sun, Jun 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मथुरा. मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास टीला खिसकने से तीन मकान धराशायी हो गए. चीखपुकार मच गई. सूचना पर पुलिस और  प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. बचाव कार्य शुरू करा दिया गया.

शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास बहुत पुराना टीला है. रविवार को ये अचानक से खिसकने लगा. इससे तीन मकान देखते ही देखते में मलबे में तब्दील हो गए. मकान में रहने वाले परिवार और पास ही निर्माणाधीन दीवार पर काम कर रहे मजदूरों समेत एक दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

पुलिस प्रशासन की टीम ने जेसीबी व अन्य मशीनों के जरिए मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू करा दिया है. अब तक एक युवक को मलबे से निकाला गया है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है.
 
प्रत्यक्षदर्शी लेखपाल संजय रोहिला ने बताया कि घटनास्थल के पास ही उनका घर है. वह अपनी कार गैराज से निकालने के लिए बाइक से आए थे. साथ में पत्नी और बेटा भी थे. तभी अचानक से टीला गिरता हुआ नजर आया. संजय ने बताया कि वह बाइक को वहीं छोड़कर परिवार के साथ भागे.
 
संजय ने बताया कि उन्होंने आंखों से टीला गिरते हुए देखा. इस दौरान दो बच्चे ऊपर से मलबे के साथ नीचे गिरे. साथ ही मौके पर काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए. इस दौरान मलबे की चपेट में आकर संजय के भी कुछ चोट आईं हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-