पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित ग्राम इमलिया में आज दोपहर दो बजे के लगभग चीख पुकार मच गई. आकाशीय बिजली गिरने किसान रामजी सिंह रघुवंशी की मौत हो गई. वहीं एक झोपड़ी के बाहर दो महिलाएं भी इसकी चपेट में आ गई. आसपास के लोगों ने घायल महिलाओं को बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर उन्हे भरती कर लिया गया है.
बताया गया है कि ग्राम इमलिया में आज दोपहर दो बजे के लगभग किसान रामजी सिंह रघुवंशी खेत में बकरियां चरा रहा था. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से रामजी सिंह की मौत हो गई. वहीं झोपड़ी के बाहर बैठी अर्चना उम्र 27 वर्ष व राधा 25 वर्ष चपेट में आकर झुलस गई.
बिजली गिरते देख आसपास खेत में काम कर रहे लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई. वहीं कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना देते हुए दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान रामजी सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. घटना के बाद गांव में खेत में काम कर रहे लोग अपने अपने घरों को लौट गए, गांव में मातम छा गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

