महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा में कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. ड्राइवर ने सामने से बाइक आती देख जैसे ही स्टेयरिंग घुमाई. गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी. इस दौरान बाइक कार के साथ 20 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए गई. कार में कुल 6 लोग सवार थे, जबकि बाइक पर तीन लोग बैठे हुए थे.
घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास की है. टक्कर होते ही स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. सभी मृतकों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है.
दुल्हन की पहली विदाई कराने जा रहे थे, ईको कार और बाइक के परखच्चे उड़े
चरखारी के बगरौन गांव निवासी उदयभान छोटे भाई कुश कुमार की पत्नी को विदा कराने के लिए निकले. उन्होंने किराए पर मारुति की ईको गाड़ी की थी, जिससे परिवार सहित ननौरा जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार वैन के सामने अचानक एक बाइक वाला आ गया. उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने एकदम से स्टेयरिंग काटी. बाइक से टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक और वैन दोनों के परखच्चे उड़ गए.
5 लोगों की मौके पर मौत, तीन घायल
हादसे में दूल्हे की बुआ का लड़का 27 वर्षीय विनोद की मौत हो गई. वहीं, वैन चालक बजरिया निवासी रामपाल (32) सहित तीन अज्ञात की मौत हो गई, जो बाइक पर सवार थे. पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी है. कुश कुमार का भाई उदयभान (32) कुशवाहा, उसकी पुत्री खुशी (4), भतीजा ऋषि (11) और भांजा अंकित (10) घायल हैं, जो चरखारी के बगरौन गांव के निवासी हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-