महाराष्ट्र में फिर बड़ा हादसा, गोदावरी नदी में डूबे 5 युवक, चार के शव बरामद, राजस्थान का था परिवार

महाराष्ट्र में फिर बड़ा हादसा, गोदावरी नदी में डूबे 5 युवक, चार के शव बरामद, राजस्थान का था परिवार

प्रेषित समय :13:24:49 PM / Mon, Jun 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में गोदावरी नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई. यह सभी युवक अपने परिवार के साथ राजस्थान से गोदावरी नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गए. आनन-फानन में गोताखोरों की मदद से सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उन लोगों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से ही पीडि़त परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. यह सभी लोग मंदिर में दर्शन के लिए आए थे.

राजस्थान से तीन परिवार के कुल 18 लोग महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित सरस्वती मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. इस दौरान वह रविवार दोपहर गोदावरी नदी में स्नान कर रहे थे. तभी उनमें से पांच लोग गहरे पानी में डूबने लगे. यह सब देखकर परिवार के अन्य लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. हालांकि, तत्काल मदद नहीं मिलने से पांच युवक गहरे पानी में डूब गए. आनन-फानन में उन्हें गोताखोरों की मदद से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा गया.

गोदावरी नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत

जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चार युवकों को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने गोदावरी नदी में डूब रहे युवकों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं रहे थे. मृतकों की पहचान राकेश (17), विनोद (18), रुतिक और मदन (18) के रूप में हुई है. एक और भरत नाम का युवक पानी में डूबा था. घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. चार मृतकों में तीन एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

पुणे में भी हुआ हादसा

पुणे के मावल इलाके से भी एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है, जहां इंद्रायणी नदी पर स्थित एक जर्जर पुल के टूटने से 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग नदी के बहाव में बह गए. पुल पहले ही बंद कर दिया गया था, फिर भी 100 से ज्यादा पर्यटक उस पर मौजूद थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-