महाराष्ट्र : बीड में ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर, पति-पत्नी समेत चार की मौत

महाराष्ट्र : बीड में ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर, पति-पत्नी समेत चार की मौत

प्रेषित समय :13:59:35 PM / Mon, Jun 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बीड. महाराष्ट्र के बीड में रविवार रात को एक सड़क हादसा देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला बीड के तेलगांव-माजलगांव मार्ग का है. 

बताया जा रहा है कि रविवार रात 11:30 बजे के आसपास मेहकर-पंढरपुर पालखी राजमार्ग पर स्थित तेलगांव-माजलगांव मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बीड के माजलगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बता दें कि मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं और वे सभी किसी विवाद को सुलझाने के लिए शिरसला से भाट वडगांव जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ट्रक से हुई जोरदार टक्कर में उनकी जान चली गई. इससे पहले, 19 मई को महाराष्ट्र के मुंबई-गोवा हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी और ड्राइवर घायल हो गया था.

कार सवार सभी लोग मुंबई के मिरा रोड से रत्नागिरी के देवरुख में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी कार चालक का मुंबई-गोवा हाईवे पर जगबुडी नदी के पास नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-