लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, सीमांकन के लिए किसान से पैसे मांगे

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, सीमांकन के लिए किसान से पैसे मांगे

प्रेषित समय :16:46:47 PM / Tue, Jun 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियांधाना तहसील के अंतर्गत पदस्थ पटवारी रघुराम भगत को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मंगलवार को बामोरकला स्थित गणेश टेकरी मंदिर के पास स्थित पटवारी कार्यालय पर की गई.

जानकारी के अनुसार, पटवारी रघुराम भगत बामोरकला हल्का नंबर 69 पर पदस्थ था. शिकायतकर्ता सुखदेव सिंह यादव, निवासी चौक बामोरकला, ने लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी ने उसके खेत का सीमांकन करने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. बाद में सौदा 8 हजार रुपये में तय हुआ.

ऐसे ट्रेप करने की बनी योजना

शिकायत की पुष्टि के बाद ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर पटवारी को ट्रैप किया और मंगलवार को बामौरकला के पटवारी भवन में उसे 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. कार्रवाई के दौरान पटवारी कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है. इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व लोकायुक्त ग्वालियर के डीएसपी विनोद कुशवाह ने किया. उनके साथ टीम के अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-