अंबूवाची मेला और आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2025

अंबूवाची मेला और आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2025

प्रेषित समय :17:51:03 PM / Tue, Jun 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

माता के भक्तों के लिए 22 जून 4 जुलाई तक साधना का समय*जो भी माता की भक्ति करते है उनके लिए 22 जून से 4 जुलाई तक का समय अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि 22 जून से 26 जून तक मां कामख्या मासिक धर्म में रहेंगी, यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण और साधना का समय रहेगा इसके बाद  आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 26 जून से 4 जुलाई तक मनाई जाएगी, इस तरह माता के साधना के लिए ये 12 दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस समय की गई साधना और नियम से रहना आपको विशेष रूप से शक्तिशाली और सफल बनाता है.

*चार दिन विशेष रूप से सतर्क रहे*

22 जून से 26 जून तक जगत माता कामख्या मासिक धर्म में होने वाली है, मां सारे जगत की माता इस लिए कोई यह न समझे कि एससी हमारा क्या लेना देना, क्योंकि जब हमारे घर में ही कोई स्त्री मासिक धर्म में होती है तो उसकर घर में विशेष ध्यान रखा जाता है, उसे चार दिन आराम दिया जाता है, ताकि वो फिर से तरोताजा होकर समस्त्र प्रकार की उत्पति चहर वो संतान हो या खादान सबके लिए तैयार हो जाय, जगत मां कामख्या के चार दिन के इस समय में सभी सनातनी लोग अपने घर में कोई विशेष पूजा पाठ उत्सव, नवीन कार्य आदि न करे, यह समय ध्यान और साधना का समय है,22 तारीख से यह समय प्रारंभ होगा और 26 तारीख को समाप्त होगा, तब पूरे घर विशेष कर पूजा स्थान देव देवी विग्रह को स्नान कराने के पश्चात उनको भोग अर्पण करे फिर स्वयं ग्रहण करे, इस समयावधि में कोई भी मासिक धर्म वाली स्त्री माता स्वरूप होती है m, उसको आराम दे, भोजन दे सेवा करे, उसके आशीर्वाद से आपका कल्याण होगा, जय मा कामख्या.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280104)
मा कामाख्या साधक जन्मकुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-