MP: इंदौर में नगर निगम का उद्यान अधिकारी निकला करोड़पति, ईओडब्ल्यू की दबिश में खुलासा

MP: इंदौर में नगर निगम का उद्यान अधिकारी निकला करोड़पति, ईओडब्ल्यू की दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :20:37:31 PM / Tue, Jun 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में नगर निगम का उद्यान अधिकारी  चेतन पाटिल करोड़पति निकला. इस बात का खुलासा आज राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की दबिश में हुआ है. चेतन पाटिल ने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति एकत्र की है. ईओडब्ल्यू की टीम के अधिकारी मामले में जांच में जुटे है.

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि चेतन पिता विनायकराव पाटिल उद्यान अधिकारी नगर पालिक निगम इन्दौर निवासी 14 गुलमोहर ग्रीन भानगढ सुखलिया थाना हीरानगर जिला इंदौर ने पद का दुरूपयोग किया जाकर भ्रष्टाचार कर स्वंय तथा पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपए की चल अचल सम्पत्ति एकत्रित की है. जिसमें मंहगी मोटर साइकल, पॉश कॉलोनी में दो मंजिला मकान, प्लॉट खरीदे है. यहां तक कि भाई नवनीत के नाम पर भी प्लॉट क्रय किये गये है. अनावेदक ने भारतीय जीवन बीमा निगम इन्दौर में कुल 16 बीमा पालिसीयो मे बडा निवेष किया गया है.

ईओडब्ल्यू ने चेतन पाटिल के खिलाफ धारा 7(सी) एवं सहपठित 13(1) बीए 13(2) भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. ईओडब्ल्यू की टीम ने चेतन पाटिल के  ग्राम भानगढ इंदौर की गुलमोहर ग्रीन कॉलोनी भूखण्ड क्रमांक 14 इंदौर एवं उसके उद्यान विभाग नगर निगम ऑफिस इंदौर में  सर्च हेतु दो टीमों का गठन किया गया. गठित दोनो टीमों द्वारा वर्तमान में  सर्च की कार्यवाही की है. अब तक की कार्यवाही में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति उसकी आय से 175 प्रतिशत अधिक होना पाई गई है. आरोपी के निवास पर डीएसपी कन्हैयालाल दांगी, कार्यालय पर डीएसपी पवन सिंघल के नेतृत्व में दस्तावेज, आभूषण, बैंक खातों एवं नगद आदि से संबंधित सर्च अभी जारी है. कार्यवाही के दौरान और अधिक संपत्ति मिलने की संभावना है अभी तक प्राप्त जानकारी/दस्तावेज एवं विवरण के आधार बहुमूल्य संपत्ति होने का अनुमान है. जांच जारी है अभी बैंक खाते लॉकर एवं आभूषणों आदि की जानकारी प्राप्त कर उनका मूल्यांकन किया जावेगा.

ईओडब्ल्यू को जांच में संपत्ति का पता चला-
-भानगढ गुलमोहर ग्रीन कॉलोनी में भूखण्ड क्रमांक 14 एवं 110: 28,60,000 रुपए
-भूखण्ड क्रमांक 14 में 2 के भूखण्ड क्रमांक 103 पर खर्च, 42,00000 रुपए
-भानगढ़ गुलमोहर ग्रीन कॉलोनी के भूखण्ड क्रमांक 103 पर खर्च-11,60,000
-एक स्कूटी 52000 रुपए
-मां शोभाराम के बैंक खाते में जमा राशि 40,33,100 रुपए
-सोने के जेवरात 10,00000 रुपए
-अन्य खर्च (इन्वेन्ट्री अनुसार) 13,00000 रुपए
-नगद राशि 1,14,400 रुपए
-कुल 17 बीमा पॉलिसी 25,00000 लाख रुपए
-अनुमानित संपत्ति: 1करोड़ 74 लाख 92,650 रुपए
आरोपी की कुल आय: 15,00000 रुपए

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-