द्वारचार के समय दूल्हा देखते ही भड़की दुल्हन, शादी से किया इंकार, इंदौर से प्रयागराज गई थी

द्वारचार के समय दूल्हा देखते ही भड़की दुल्हन, शादी से किया इंकार, इंदौर से प्रयागराज गई थी

प्रेषित समय :14:41:12 PM / Sun, Jun 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज/इंदौर. द्वारचार के समय दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इससे वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा बदलने का भी आरोप लगाया. घंटों चली मान मनौव्वल और पंचायत के बाद भी दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई. ऐसे में बारात वापस लौट गई.

मध्य प्रदेश के इंदौर से फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारात आई. कन्या पक्ष के लोगों ने बारात में आए लोगों को जलपान और खातिरदारी के बाद शाम को जैसे ही बारात दरवाजे पर लगी और द्वारचार की रस्म अदा की जाने लगी. शादी के लिए सज धज कर बैठी दुल्हन ने जैसे ही दूल्हे को देखा तो यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि दूल्हा उसकी पिता की उम्र का है. वह ऐसे उम्रदराज दूल्हे से शादी नहीं करेगी. इससे खलबली मच गई.

कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा बदलने का आरोप लगाते हुए बारात में हंगामा खड़ा कर दिया. बारात के दौरान हंगामा देख अगुवा भी फरार हो गया. सूचना पर यूपी 112 और फूलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया. घरातियों के रुख को देख ज्यादातर बाराती रात में ही इंदौर के लिए रवाना हो गए. रुके बारातियों को घरातियों ने इंसानियत का परिचय देते हुए भोजन की व्यवस्था की और सुबह घर जाने दिया. इंदौर से आई बरात बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई. इस घटना को लेकर इलाके में दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-