MP: जबलपुर के आर्मी एरिया में पकड़े गए युवक को भेजा जाएगा बांग्लादेश, विदेश मंत्रालय से मिली रिपोर्ट..!

MP: जबलपुर के आर्मी एरिया में पकड़े गए युवक को भेजा जाएगा बांग्लादेश, विदेश मंत्रालय से मिली रिपोर्ट..!

प्रेषित समय :17:14:47 PM / Tue, Jun 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट स्थित आर्मी एरिया से पकड़े गए युवक को अब बांग्लादेश भेजा जाएगा. युवक 27 मई से खमरिया पुलिस की कस्टमी में था. उसकी गतिविधियां संदिग्ध नही पाई गई है. इसलिए जल्द ही मध्यप्रदेश युवक को उसके देश भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

बताया गया है कि बांग्लादेश निवासी 25 वर्षीय युवक रहमत अली के संबंध में पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व विदेश मंत्रालय से जानकारी मांगी थी. संबंधित विभागों की रिपोर्ट मिलने के बाद युवक को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आगामी 22 जून को उसे पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सुरक्षा बल के सुपुर्द किया जाएगा. जहां उससे व जानकारी जुटाई जाएगी. इसके बाद संबंधित विभाग बांग्लादेश डिपोर्ट की कार्यवाही करेंगे.

27 मई की शाम को डुमना एयरपोर्ट के पास स्थित सैन्य क्षेत्र में युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया था. सेना ने खमरिया पुलिस को इसकी जानकारी दी. युवक अजीब भाषा में बात कर रहा था. उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. पूछताछ में उसने बांग्लादेश के बागुड़ा जिले के रामचंद्रपुर गांव का निवासी होने की जानकारी दी. उसने अपने पिता का नाम मोहम्मद व मां का नाम मेमरा बताया. युवक ने बताया कि वह अपने 9 मित्रों के साथ भोजन की तलाश में भारत आया था.

लेकिन रास्ता भटक कर जबलपुर पहुंच गया. बातचीत के दौरान उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. वह असंगत बातें कर रहा था. लम्बी पूछताछ के बाद उससे कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी. रहमत ने बताया कि एक साल पहले वो बांग्लादेश से निकला था. उसका कहना है कि पैदल ही भटकते-भटकते वह जबलपुर तक आ गया. पुलिस ने गृह मंत्रालय को इस मामले की जानकारी दी और अन्य राज्यों की पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क किया.

युवक को डिपोर्ट करने पर विचार किया गया. अब उसे सीमा सुरक्षा बल को सौंपा जाएगा. पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विछिप्त है. पूछताछ के दौरान अजीब से जवाब दे रहा था. जिन 9 लोगों के और साथ में होने की बात सामने आई थी, अभी उसमें जांच जारी है. वहीं मामले में जबलपुर पुलिस ने बांग्लादेश दूतावास को भी जानकारी दी थी. अब जबलपुर एसपी के प्रतिवेदन के बाद पुलिस की एक टीम द्वारा उसे हावड़ा तक छोड़ा जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-