MP: जबलपुर की होटल पसरीचा में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, 7 जुआंडी गिरफ्तार, 4 लाख 2 हजार रुपए जब्त

जबलपुर की होटल पसरीचा में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश

प्रेषित समय :15:04:13 PM / Tue, Jun 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गौर क्षेत्र स्थित होटल पसरीचा में लम्बे समय से चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस ने छापा मारा है. पुलिस ने होटल के हॉल से सात जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर 4 लाख 2 हजार रुपए बरामद किए है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गौर क्षेत्र स्थित बहुचर्चित होटल पसरीचा में लम्बे समय से जुआंफड़ का संचालन किया जा रहा है. इस बात की खबर मिलते ही देर रात पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए दबिश दी, देखा तो खाना खाने वाले हॉल में अर्जुन मूलचंदानी उम्र 65 वर्ष निवासी रांझी मेन रोड, सतीश शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी रामपुर छापर गोरखपुर, भरत मृगनानी उम्र 35 वर्ष निवासी पुष्पकुंज कालोनी गोरखपुर, शैलेश चौरसिया उम्र 61 वर्ष नर्मदा रोड आदित्य कालोनी गोरखपुर, अनिल शर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी जेडीए कालोनी रांझी, भूपेन्द्र सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी अनंतारा तिलहरी गोराबाजार, मनीष सोनी उम्र 56 वर्ष निवासी गढ़ा फाटक जुआं खेल रहे थे. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर मौके से 4 लाख 2 हजार 300 रुपए जब्त करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. जुआंफड़ पकडऩे में धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम, गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा, एएसआई सोमनाथ, आरक्षक विनय, आरक्षक रजनीश यादव,थाना गोरखपुर के आरक्षक अजय भारद्वाज तथा कन्ट्रोलरूम की टीम की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-