शेयर मार्केट में गिरावट जारी: सेंसेक्स 139 अंक, निफ्टी 41 अंक नीचे हुआ बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 139 अंक, निफ्टी 41 अंक नीचे हुआ बंद

प्रेषित समय :17:23:41 PM / Wed, Jun 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 18 जून को सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 81,445 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 41 अंक की गिरावट रही, ये 24,812 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी जबकि 20 में गिरावट रही. टीसीएस, अडाणी पोर्ट्स और एचयूएल के शेयर 2 प्रतिशत तक नीचे आ गए. जबकि, इंडसइंड बैंक का शेयर 4.44 प्रतिशत चढ़ा. टाइटन, एमएंडएम और मारुति के शेयरों 2 प्रतिशत तक की तेजी रही.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 में तेजी, जबकि 36 में गिरावट रही. एनएसई के ऑटो, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में 0.8 प्रतिशत तक की तेजी रही. वहीं, फार्मा, आईटी, मेटल और मीडिया शेयर्स 1.3 प्रतिशत तक गिरे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-