इजरायल-ईरान वार से शेयर मार्केट लुढ़का, सेंसेक्स 573 अंक, निफ्टी भी 169 अंक फिसला, एयरलाइन कंपनियों के शेयर टूटे

इजरायल-ईरान वार से शेयर मार्केट लुढ़का, सेंसेक्स 573 अंक, निफ्टी भी 169 अंक फिसला

प्रेषित समय :17:09:06 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. इजराइल के ईरान पर हमले के बाद आज यानी 13 जून को शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी करीब 169 अंक की गिरावट रही, ये 24,718 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 4 में तेजी और 26 शेयर में गिरावट रही. बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, ऑटो और आईटी शेयर ज्यादा गिरे. कल के एअर इंडिया के विमान के क्रैश होने के बाद एयरलाइन कंपनियों के शेयर भी टूटे हैं. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का शेयर 4 प्रतिशत गिरा है. स्पाइसजेट 1.61 प्रतिशत टूटा है. वहीं एयर इंडिया को ऑपरेट करने वाले टाटा ग्रुप के सभी शेयर नीचे रहे.

बाजार में गिरावट के 2 बड़े कारण

इजराइल ने ईरान पर हमला किया है. ये बाजार में गिरावट का सबसे बड़ा कारण है. जब भी दो बड़े देशों के बीच युद्ध या तनाव बढ़ता है, तो निवेशक घबरा जाते हैं और शेयर बाजार से पैसे निकालने लगते हैं. इस बार इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और मिलिट्री साइट्स पर हमला किया, जिससे डर है कि मिडिल ईस्ट में युद्ध और बढ़ सकता है.
हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतें 10त्न से ज्यादा बढ़ गईं, क्योंकि मिडिल ईस्ट से ही दुनिया का ज्यादातर तेल आता है. अगर वहां सप्लाई रुकती है तो तेल और महंगा हो सकता है. भारत जैसे देशों के लिए यह और भी चिंता की बात है, क्योंकि हमें ज्यादातर तेल बाहर से खरीदना पड़ता है. इससे महंगाई फिर बढ़ सकती है.

ब्रेंट क्रूड 10 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 78 डॉलर/बैरल पहुंचा

ईरान पर इजराइल की एयर स्ट्राइक के बाद ब्रेंट क्रूड 10 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया है. ये 78 डॉलर/बैरल के पार कारोबार कर रहा है. वहीं नायमैक्स क्रूड भी करीब 12 प्रतिशत उछलकर 78 डॉलर/बैरल पर पहुंच गया है. एक बैरल लगभग 159 लीटर के बराबर होता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-