मुंबई हवाई अड्डे पर 25 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जब्त, थाईलैंड से लाया गया है, 3 तस्कर गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 25 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जब्त

प्रेषित समय :20:06:45 PM / Thu, Jun 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुम्बई. महाराष्ट्र के मुंबई अंतरराष्ट्र्रीय हवाई अड्डे से 24.66 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया है. इस मामले में दो यात्रियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क अधकारियों ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मादक पदार्थ थाईलैंड से तस्करी कर भारत लाया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में वह व्यक्ति भी शामिल है, जो मादक पदार्थ की इस खेप को लेने आया था और हवाई अड्डे के बाहर इंतजार कर रहा था. उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर मुंबई सीमा शुल्क (तृतीय जोन) के अधिकारियों ने दो यात्रियों को बैंकाक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पहुंचने पर रोका. अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्रियों के सामान की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि जब्त मादक पदार्थ का वजन 24.96 किलोग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 24.66 करोड़ रुपये है. अधिकारी का कहना है कि दोनों यात्रियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि तीसरा व्यक्ति खेप लेने के लिए हवाई अड्डे के बाहर इंतजार कर रहा है. बाद में उसे भी पकड़ लिया गया. तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच से पता चला है कि तस्करी में एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह संलिप्त है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-