चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव, वोटिंग जारी

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव, वोटिंग जारी

प्रेषित समय :15:57:05 PM / Thu, Jun 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गांधीनगर/कोलकाता/लुधियाना/तिरुवनंतपुरम. देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग शुरु हुई. जिसमेंं गुजरात की 2, पंजाब-केरल व पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट शामिल हैं. चुनाव आयोग के अनुसार इन सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. उपचुनाव का रिजल्ट 23 जून को आएगा.

गुजरात व पंजाब में कांग्रेस, भाजपा व आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. बंगाल में कांग्रेस-लेफ्ट साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं केरल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. दोपहर 1 बजे तक केरल की नीलांबुर सीट पर सबसे ज्यादा 46.73 प्रतिशत वोटिंग हुई. यहां यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट समर्थक आपस में भिड़ गए. पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर सबसे कम 33.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

गुजरात- 2 सीटें

कडी-भाजपा विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी का इसी साल फरवरी में निधन हो गया थाए जिसके चलते ये सीट खाली हुई थी.
विसावदर-आम आदमी पार्टी विधायक भूपेंद्रभाई गंडूभाई भायानी ने 13 दिसंबर 2023 पद से इस्तीफा दिया था. वे भाजपा में शामिल हुए थे. तब से ये सीट खाली है. साल 2022 में भाजपा के हारे प्रत्याशी हर्षद रीबडिया ने गुजरात हाईकोर्ट में भायानी की जीत को चुनौती दी थी. मार्च में हर्षद ने अपनी याचिका वापस ले ली थीए जिसके बाद उपचुनाव का रास्ता साफ हुआ था. उपचुनाव में आप ने गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस और आप गठबंधन में हैं. भाजपा से किरीट पटेल प्रत्याशी हैं.

पंजाब-एक सीट

लुधियाना पश्चिम:आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का इसी साल जनवरी में निधन हुआ था. इसके बाद से ये सीट खाली है. इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. वे 2022 से राज्यसभा सांसद हैं. कांग्रेस ने अपने पूर्व मंत्री व पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है. आशु पहले की कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं. भाजपा ने जीवन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. वे पंजाब भाजपा की कोर कमेटी के सदस्य हैं. वो पहले पार्टी के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं.

पश्चिम बंगाल-एक सीट

कालीगंज: टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद का 2 फरवरी 2025 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. तब से ये सीट खाली है. टीएमसी ने नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा ने स्थानीय पंचायत सदस्य और पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष घोष को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने काबिल उद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया गया है. सीपीआई एम ने काबिल को समर्थन दिया है.

केरल-एक सीट

नीलांबुर: 2021 में वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा के समर्थन से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर पीवी अनवर विधायक चुने गए थे. सितंबर 2024 में केरल सीएम विजयन और एलडीएफ के बीच मतभेद के चलते 13 जनवरी 2025 को अनवर ने इस्तीफा दिया था. इसके बाद वे टीएमसी में शामिल हो गए थे. उपचुनाव में टीएमसी से पीवी अनवर, कांग्रेस से आर्यदान शौकत सीपीआई एम से एम स्वराज व भाजपा से माइकल जॉर्ज प्रत्याशी हैं.

राज्यों में वर्तमान सरकार की स्थिति-

गुजरात- यहां भाजपा की सरकार है. भूपेंद्र पटेल सीएम हैं. कुल विधानसभा सीटें 182 हैं. भाजपा के पास 161 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 12 व आप के पास चार हैं. जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी और दो निर्दलीय के पास है.

पश्चिम बंगाल- राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. ममता बनर्जी सीएम हैं. कुल विधानसभा की 294 सीटें हैं. टीएमसी के पास 215 विधायक हैं. भाजपा के पास 77 सीटें हैं. कांग्रेस का कोई भी विधायक नहीं है.

पंजाब- यहां आम आदमी पार्टी आप की सरकार है. भगवंत मान सीएम हैं. कुल विधानसभा सीटें 117 हैं. आप के पास 91 सीटें हैं. कांग्रेस के पास 18 सीट,ए शिरोमणि अकाली दल के पास 3 सीट, बीएसपी के पास 1 व भाजपा के पास 2 सीटे हैं. एक विधायक निर्दलीय है.

केरल- यहां लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार है. पिनाराई विजयन सीएम हैं. कुल विधानसभा सीटें 140 हैं. एलडीएफ के पास 98 सीटें हैं. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यूडीएफ के पास 41 सीटें हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-