MP: जबलपुर में SP ने थानाप्रभारियों के किए ट्रांसफर, विपिन को पनागर, मानस को कोतवाली, रितेश को गोहलपुर थाना भेजा

जबलपुर: SP ने थानाप्रभारियों के किए ट्रांसफर, विपिन को पनागर

प्रेषित समय :17:43:58 PM / Thu, Jun 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एसपी संपत उपाध्याय ने एक बार फिर थानाप्रभारियों के तबादले किए है. छिंदवाड़ा से आए टीआई उमेश गोल्हानी को रांझी थाना की कमान दिए जाने के बाद मानस द्विवेदी को लाइन भेजा गया था. इसके बाद बीती रात जारी आदेश में मानस को कोतवाली थाना भेजा गया है. वहीं कोतवाली से विपिन ताम्रकार को पनागर थाना पदस्थ किया गया है.

एसपी संपत उपाध्याय द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत गोहलपुर, भेड़ाघाट, बरगी, सिविल लाइन, कुंडम, घमापुर थाना प्रभारी को स्थानान्तरित किया गया है. भेड़ाघाट थाना प्रभारी रही अपूर्वा चौरासिया को एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात किया है. सिविल लाइन टीआई रितेश पांडे को थाना गोहलपुर भेजा है, जबकि प्रतीक्षा मार्को को घमापुर टीआई बनाया है. इसके अलावा बरगी में रहे कमलेश चौरिया को भेड़ाघाट, पनागर टीआई जितेंद्र पाटकर को बरगी, घमापुर टीआई सतीष कुमार को कुंडम व अनूप कुमार को सिविललाइन थाना प्रभारी बनाया है. गौरतलब है कि डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को लंबे समय से एक ही स्थान पर होने के कारण हटाया गया है. इसी क्रम में जबलपुर एसपी ने बीती रात को जिले को 9 थाना प्रभारियों का तबादला किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-