इजराइल ने किया ईरान के एटमी रिएक्टर पर हमला, ईरान ने इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज हास्पिटल को उड़ाया,176 घायल, अब तक 639 ईरानियों की मौत

इजराइल ने किया ईरान के एटमी रिएक्टर पर हमला

प्रेषित समय :15:12:18 PM / Thu, Jun 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

तेल अबीव/तेहरान. इजराइल ने ईरान में अराक हैवी वॉटर रिएक्टर पर हमला कर दिया है. कुछ घंटे पहले ही इजराइली सेना (आईडीएफ) ने अराक व खोंडब शहर के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी. अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है. यह फैसिलिटी ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है. इसके साथ ही अराक में बड़े पैमाने पर हथियारों का उत्पादन होता है.

ईरान ने जवाब में इजराइल के 4 शहर तेल अवीव, बीर्शेबा, रमतगण व होलोन पर 30 मिसाइलें दागीं. 7 मिसाइलों को इजराइली डिफेंस सिस्टम रोकने में नाकामयाब रहा. इसमें 176 लोग घायल हुए हैं. 6 लोगों की हालत गंभीर है. इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान जानबूझकर इजराइली नागरिकों व अस्पतालों को निशाना बना रहा है. इजराइल इन हमलों का बदला लेगा. ईरान व इजराइल के बीच जंग सातवें दिन में पहुंच गई है. अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं. वहीं वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639 हो चुका है और 1329 लोग घायल हुए हैं.

इजराइल सोरोका अस्पताल में विदेशी मीडिया सेंटर खोलेगा-
इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन साआर ने विदेश मंत्रालय को सोरोका अस्पताल में एक प्रेस ऑपरेशन सेंटर खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह आदेश अस्पताल पर हुए हमले के बाद दिया. विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह सेंटर सरकार के प्रेस ऑफिस के साथ मिलकर काम करेगा. वही अस्पताल व नागरिकों पर जानबूझकर किए गए हमले को इंटरनेशनल मीडिया के सामने पेश करेगा.

रूस ने कहा अमेरिका की दखलअंदाजी से हालात और बिगड़ेगे-
रूस ने ईरान व इजराइल जंग में अमेरिका की दखलअंदाजी को लेकर चेतावनी दी है. यदि अमेरिका, ईरान व इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष में दखल देता है, तो इससे हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं और तनाव खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है.

हिजबुल्लाह ने कहा खामेनेई को धमकी देना करोड़ों मुसलमानों का अपमान-
हिजबुल्लाह ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को जान से मारने की धमकियों पर नाराजगी जताई है. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि ईरान के नेता को जान से मारने की धमकी देना करोड़ों मुसलमानों और खामेनेई को मानने वालों का अपमान है. संगठन ने कहा कि इन धमकियों के बाद अब वह खामेनेई के साथ और भी मजबूती से खड़ा है. हालांकि जब से इजराइल ने ईरान के अंदर सैन्य कार्रवाई शुरू की है, हिजबुल्लाह ने खुद लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया है. हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले की आलोचना जरूर की थी लेकिन यह भी साफ कर दिया था कि वह लेबनान की सरकार को बिना बताए संघर्ष में नहीं पड़ेगा.

नेतन्याहू ने दी धमकी ईरान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी-
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अस्पताल पर हुए मिसाइल अटैक के बाद ईरान को चेतावनी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ईरान को सोरोका अस्पताल पर किए गए मिसाइल हमले की भारी कीमत चुकानी होगी. इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन ग्वीर ने भी ईरान की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे नीची सोच वाले लोगों के पास परमाणु हथियार होते तो वे बिना किसी झिझक के उनका इस्तेमाल कर लेते. संस्कृति मंत्री मिकी जोहर ने कहा कि सिर्फ एक क्रूर सरकार ही अस्पताल में भर्ती बच्चों व बुजुर्गों पर मिसाइलें दाग सकती है. उन्होंने कहा कि दुनिया को समझना चाहिए कि यह एक आतंकवादी शासन है और इसे खत्म करना जरूरी है.

इजराइल बोला. खामेनेई वॉर क्राइम के जिम्मेदार-
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को वॉर काइम के लिए जिम्मेदार ठहराया है. काट्ज का यह बयान सोरोका अस्पताल पर हुए बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद आया है.

ईरान बोला इजराइली खुफिया हेडक्वार्टर को निशाना बनाया-
सुबह हुई बमबारी में ईरान का मकसद आईडीएफ खुफिया हेडक्वार्टर व सोरोका अस्पताल के पास बने एक बेस को निशाना बनाना था. ईरान ने गुरुवार सुबह राजधानी तेल अवीव के नजदीक रमत गन शहर पर हमला किया. इसमें 20 लोग घायल होने की जानकारी है. रमत गन राजधानी तेल अवीव से करीब 5 किमी की दूरी पर है. यहां की आबादी 1.75 लाख से ज्यादा है. यहां पर इजराइल का डायमंड एक्सचेंज है. यह दुनिया की सबसे बड़ी हीरामंडी में से एक है.

ईरान का इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर हमला
ईरान ने सेंट्रल इजराइल में स्थित स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर मिसाइल हमला किया है. अल जजीरा के मुताबिक इससे बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-