तेहरान/तेल अवीव. इजराइल ने शुक्रवार देर रात भारतीय समयानुसार करीब 10:30 बजे ईरान पर एयरस्ट्राइक की. इजराइली फाइटर जेट्स ने ईरान के परमाणु ठिकानों को दोबारा निशाना बनाया. इन हमलों में ईरान के 78 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा घायल हुए.
जवाब में ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं. इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाने का दावा किया गया.
यह हमले भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे तक जारी रहे. ईरान की ओर से हमले की आशंका के चलते इजराइली क्करू बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया था.
इजराइल ने एक दिन पहले शुक्रवार सुबह 5:30 बजे ईरानी परमाणु और कई मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया था. इसमें 6 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर्स मारे गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-