मोदी के बिहार आने से पहले‌ पटना में राजद कार्यकर्ताओं का भारी प्रदर्शन, दामाद आयोग को लेकर जदयू कार्यालय को भी घेरा

मोदी के बिहार आने से पहले‌ पटना में राजद कार्यकर्ताओं का भारी प्रदर्शन

प्रेषित समय :17:36:07 PM / Fri, Jun 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना.बिहार प्रदेश की सत्ता में बैठी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने हाल के दिनों में कई आयोगों का फिर से गठन किया है. इनमें कई ऐसे लोगों को भी सदस्य बनाया गया है, जिस पर विपक्ष ने  कड़ी आपत्ति जताई है.  इसमें एनडीए नेताओं के करीबियों के आयोग में सदस्य बनाने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है.

उन्होंने एनडीए को राष्ट्रीय दामाद आयोग तक बता दिया. आज एक बार फिर से उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसी मामले को लेकर विरोध में सड़क पर उतर गए है.  इन राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि परिवारवाद का विरोध करने वालों ने बिहार के कई आयोग में अपने दामादों को सदस्य के रूप में जगह दिलवाई है. यह बिहार की जनता के साथ अन्याय है.  

इस पर राजद कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए कहा कि हमलोग भी जमाई ही हैं. इसलिए हमलोगों को नीतीश-मोदी सरकार आयोग में जगह दिला दें. हमलोगों से क्यों नाराजगी है. आयोग में भ्रष्टाचारियों को जगह दी गई है. इसकी जांच होनी चाहिए. आखिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिर किस दबाव में आकर यह फैसल लिया.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच  माह में चौथी बार आज बिहार दौरे पर हैं.

इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर  महागठबंधन के गढ़ माने वाले और  राष्ट्रीय जनता दल के ताकतवर और बाहुबली सैयद शहाबुद्दीन के कर्म भूमि रहे सिवान में वह आज एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.आज दोपहर बारह बजे वह सिवान पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस साल के पांच माह में बिहार का ये चौथा दौरा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिए और राज्य को करोड़ों रुपये की सौगात भी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी   दस हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं प्रधानमंत्री पटना से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-