बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, पटना से गोरखपुर तक चलेगी

बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, पटना से गोरखपुर तक चलेगी

प्रेषित समय :19:09:13 PM / Wed, Jun 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली/पटना. बिहार के यात्रियों को जल्द ही सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और सौगात मिलने जा रही है. केंद्र सरकार ने बिहार के लिए एक नई वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी दी है, जो 20 जून को पटना से गोरखपुर के बीच पटरी पर दौड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान में आयोजित एक जनसभा के दौरान इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

बुधवार को इस नई ट्रेन का आठ कोच वाला रैक पटना पहुंच चुका है, जिसे फिलहाल राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग डिपो में मेंटनेंस के लिए रखा गया है. उद्घाटन से पहले रेलवे प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है और ट्रेन के स्वागत की व्यापक योजना बनाई जा रही है.

ये होगा संभावित रूट और स्टेशन

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन से किया जाएगा. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज होते हुए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक जाएगी. हाजीपुर में भी इसके रुकने की संभावना है. इससे उत्तर बिहार के यात्रियों को आधुनिक और तेज रफ्तार रेल सेवा का लाभ मिलेगा.

रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, यह ट्रेन 21 जून से नियमित रूप से चलाई जाएगी. गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर यह ट्रेन दोपहर करीब 1:30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी की यात्रा पाटलिपुत्र स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और रात 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

सात घंटे में तय होगा 400 किमी का होगा सफर

पटना और गोरखपुर के बीच की दूरी लगभग 400 किलोमीटर है. वंदे भारत एक्सप्रेस इस दूरी को महज 7 घंटे में तय करेगी, जो यात्रियों के लिए काफी समय बचाने वाली होगी. रेलवे का मानना है कि भविष्य में ट्रेन की गति बढऩे पर यह समय और भी कम किया जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-