नई दिल्ली/तेहरान. ईरान से एक बड़ी और अच्छी खबर आ रही है. ईरान में तनावपूर्ण हालात के बीच फंसे करीब 1000 भारतीय छात्र अब सुरक्षित अपने घर लौट सकेंगे. भारत की मदद के लिए ईरान ने एक विशेष फैसला लेते हुए अपना हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) खोलने की इजाज़त दे दी है.
आज रात दिल्ली पहुंचेगी पहली फ्लाइट
छात्रों को वापस लाने का काम आज रात से ही शुरू हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, पहली फ्लाइट आज रात 11 बजे दिल्ली में लैंड करेगी. इसके बाद बाकी छात्रों को लाने के लिए शनिवार को भी दो और फ्लाइट्स चलाई जाएंगी. इनमें से एक फ्लाइट सुबह और दूसरी शाम को दिल्ली पहुंचेगी.
यह भारत के लिए एक बड़ी राहत की बात है, क्योंकि ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष और तनाव के कारण आमतौर पर हवाई क्षेत्र पर कड़ी पाबंदियां होती हैं. लेकिन भारत सरकार के अनुरोध पर ईरान ने खास तौर पर भारतीय छात्रों के लिए यह छूट दी है, ताकि वे सुरक्षित अपने वतन लौट सकें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-