बिहार में रेल हादसा, एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई ट्रॉली, 1 ट्रालीमैन की मौत, 3 रेलकर्मी गंभीर

बिहार में रेल हादसा, अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई ट्रॉली, 1 ट्रालीमैन की मौत, 3 रेलकर्मी गंभीर

प्रेषित समय :14:03:10 PM / Sat, Jun 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कटिहार. बिहार के कटिहार बरौनी रेल खंड के काढागोला और सेमापुर के बीच महारानी गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. बरौनी से कटिहार डाउन लाइन पर आ रही 15910 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन और रेलवे ट्रॉली के बीच टक्कर में तीन रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सोनपुर रेल डिवीजऩ की है.

इस मामले की प्रारंभिक पुष्टि करते हुए कटिहार एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि यह इलाका कटिहार रेल डिवीजऩ से सटा हुआ है, इसलिए कटिहार से मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-