रेलवे मजदूर संघ महामंत्री अशोक शर्मा ने बेटे की शादी में जमकर उड़ाया था पैसा, CBI जांच में आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

रेलवे मजदूर संघ महामंत्री अशोक शर्मा ने बेटे की शादी में जमकर उड़ाया था पैसा, CBI जांच में आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

प्रेषित समय :12:49:33 PM / Sat, Jun 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. रेलवे में लोको पायलट रहे अशोक शर्मा के यहां सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) रेड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पाया गया कि अशोक शर्मा ने अपने बेटे की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया. साथ ही सीबीआई को शुरुआती इन्वेटीगेशन में अशोक शर्मा के पास आय से 63.85 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है.
यहां बता दें, एक दिन पहले यानी 19 जून की देर रात रिटायर्ड लोको पायलट अशोक शर्मा के भोपाल स्थित पूर्वी रेलवे कॉलोनी निवास पर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की थी.

सीबीआई को मिली शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई भोपाल के निशातपुरा स्थित सरकारी आवास में रहने वाले अशोक शर्मा के यहां की गई. अशोक शर्मा हाल ही में रेलवे के चीफ लोको पायलट के पद से रिटायर हुए हैं. वे लंबे समय से रेलवे मजदूर संघ से भी जुड़े हैं और वर्तमान में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ में महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं.

ये दस्तावेज, इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त

जानकारी के अनुसार अशोक शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की एक विस्तृत शिकायत मिली थी. इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद भोपाल स्थित उनके निवास पर सर्च की कार्रवाई की गई. हालांकि, शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी गई है. जानकारी के अनुसार सर्च के दौरान सीबीआई ने दस्तावेज, संपत्ति से जुड़े कागजात, बैंक खातों की जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-