पटना. एयर इंडिया की एक और करतूत सामने आई है. जहां एयर इंडिया की फ्लाइट यात्रियों का लगेज लिए बिना ही चेन्नई से पटना आ गई. जब यात्रियों के इसके बारे में सूचना मिली तो एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया गया. जिसके बाद ओवरवेट होने की बात कहते हुए एयर इंडिया प्रबंधन ने यात्रियों का सामान घर तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही जिनकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई, उन्हें दूसरे विमान से भेजने के आश्वासन पर पैसेंजर शांत हुए.
दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2936 सुबह चेन्नई से यात्रियों को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची. विमान के लैंड होते ही अनाउंसमेंट किया गया कि पैसेंजर का लगेज 4 नंबर बेल्ट पर आएगा. सूचना मिलने पर यात्री जब 4 नंबर बेल्ट पर पहुंचे, तो वहां लगेज नहीं था. बैगेज न मिलने पर हंगामा शुरू हो गया.
एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ और सीआईएसएफ ने यात्रियों को किसी तरह शांत कराया. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि विमान पर 186 यात्री सवार थे. इस कारण वजन अधिक हो गया था. समर शेड्यूल में हवा गर्म रहती है. ओवरवेट होने से फ्लाइट के टेक ऑफ होने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में कार्गो और पैसेंजर की क्षमता कम की जाती है, जिसे टोल पैनेल्टी भी कहते हैं. इसी कारण यात्रियों का लगेज नहीं लाया जा सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-