MP: पारधियों के डेरों पर पुलिस के 215 जवानों ने मारा छापा, 190 नकली सोने के बिस्किट मिले, 8 गांव में एक साथ दी गई दबिश

MP: पारधियों के डेरों पर पुलिस के 215 जवानों मारा छापा

प्रेषित समय :17:41:48 PM / Sat, Jun 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी सहित आसपास के क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक वारदातों को देखते हुए पुलिस के 215 जवानों ने देर रात पारधी समुदाय के गांव में एक साथ छापे मारे है. पुलिस को दबिश के दौरान पारधियों के डेरों से 190 नकली सोने के बिस्किट मिले है. पुलिस ने मामले में सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिस की 15 टीमें बनाई गई थी, जिन्होने अलग अलग क्षेत्र से घेराबंदी करते हुए हरदुआ, खिरहनी, बहिरघटा, चपना, दरोड़ी, धौरा, छिदिया टोला व हीरापुर गांव के पारधी डेरों पर घेराबंदी कर दबिश दी. यहां तक कि चार ड्रोन की मदद से रेड की निगरानी भी जा रही थी. देर रात पुलिस बल द्वारा दी गई दबिश से पारधियों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई, पारधी अपने डेरो से भागते इससे पहले ही तलाशी शुरु कर दी गई.

खबर है कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि 12 लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे अपराधिक घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है. देर रात दी गई पुलिस की दबिश के बाद से गांवों में हड़कम्प मचा हुआ था, पारधी समाज के लोग अपने बच्चों को लेकर इधर से उधर भागते नजर आए. गौरतलब है कि पारधियों के गिरोह पर जबलपुर के गोसलपुर सिहोरा रोड पर भी पुलिस अधिकारियों द्वारा दबिश दी गई थी, पारधियों के कुछ लोग अवैध रुप से शराब का कारोबार करने की पुलिस को लगातार खबर मिल रही थी, जिसके चलते पुलिस ने कार्यवाही की थी.

पारधियों के डेरों से बरामद किया गया सामान-
-190 नकली सोने के बिस्किट
-20 घातक हथियार,
-15 किलो गांजा
-26 मोटर साइकलें 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-