एमपी: लूट के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, कटनी पुलिस की रिवाल्वर लूटकर भागने की कोशिश, छतरपुर में गिरफ्तार

एमपी: लूट के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, कटनी पुलिस की रिवाल्वर लूटकर भागने की कोशिश, छतरपुर में गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:43:51 PM / Sat, Jun 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी में आज पुलिस ने हाइवे पर लूट की वारदातों के आरोपी का शार्ट-एनकाउंटर किया है. पुलिस ने शार्ट-एनकाउंटर उस वक्त किया है जब वह रिवाल्वर छीनकर भाग रहा था. घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कटनी पुलिस ने हाइवे पर लूट के मुख्य आरोपी इतवार सिंह को छतरपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी को कटनी लाते वक्त कुठला क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के पास पुलिस का वाहन पंचर हो गया. पुलिस कर्मी टायर बदलने में जुटे रहे.

इस दौरान आरोपी इतवार सिंह पुलिस की रिवाल्वर छीनकर भाग निकला. पुलिस ने जबावी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई जो इतवार सिंह के पैर में लगी और वह गिर गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और जिला अस्पताल लेकर पहुंची. पुलिस ने इतवार सिंह की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी इतवार सिंह पर लूट, हत्या व चोरी के कई मामले दर्ज है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-