बागपत. दिल्ली से सहारनपुर जा रही ट्रेन में सीट विवाद को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. मौके से फरार हो गए. आरोप है कि सूचना के बाद भी जीआरपी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, इसको लेकर स्टेशन पर हंगामा किया. घटना खेकड़ा स्टेशन की है. ट्रेन के अंदर से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें 15 से 20 लोग एक युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. मारने के बाद युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं.
खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी दीपक यादव (39) दिल्ली में नौकरी करता था. शुक्रवार देर रात वह दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ. ट्रेन में सीट को लेकर कुछ यात्रियों से उसकी कहासुनी हो गई. खेकड़ा के पास आते-आते विवाद बढ़ गया. यात्रियों के एक समूह ने दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी. दीपक चिल्लाता रहा. हमलावर दीपक को जब तक मारते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. हालांकि हमलावरों के भागने के बाद यात्री दीपक को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यात्रियों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी. आरोप है कि जीआरपी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद स्टेशन पर हंगामा किया.
इतने लोगों ने किया जानलेवा हमला
स्थानीय निवासी राजवीर सिंह ने बताया- दीपक का किसी से कोई विवाद नहीं था. कुछ समय पहले उसके साथियों का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. तब उस विवाद में दीपक शामिल नहीं था, लेकिन जिन लोगों से विवाद हुआ उन्हीं लोगों ने रात्रि में ट्रेन में दीपक को अकेला देखकर इस पर हमला कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-