भीषण सड़क हादसा, दिल्ली में बेकाबू ट्रक ने कार और राहगीरों को रौंदा, कई घायल

भीषण सड़क हादसा, दिल्ली में बेकाबू ट्रक ने कार और राहगीरों को रौंदा, कई घायल

प्रेषित समय :11:48:06 AM / Sun, Jun 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सीलमपुर चौक के पास दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के सामने हुआ, जब एक तेज रफ्तार टाटा 407 मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर की लोहे की ग्रिल तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ने कार को क्षतिग्रस्त करने के बाद सड़क किनारे सत्य नारायण कुल्फी की रेहड़ी के पास खड़े लोगों को भी कुचल दिया.
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंजने लगी. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को नजदीकी जगप्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल रेफर कर दिया.

तेज रफ्तार में था ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार इस हादसे की मुख्य वजह थी. स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर ट्रक पहले कार से नहीं टकराता, तो हादसा और भी भयावह हो सकता था, जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी. लोगों ने न्यू सीलमपुर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त नियंत्रण की मांग की है. पुलिस घायलों की स्थिति पर नजर रखे हुए है और हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-