ग्वालियर. प्रयागराज से दतिया के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री का मोबाइल टॉयलेट में लगे प्लाईवुड के अंदर चला गया. यात्री के मोबाइल की कीमत 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है. कीमती मोबाइल ट्रेन के अंदर फंसने के कारण यात्री घबरा गया.
आनन-फानन में यात्री ने ट्रेन स्टाफ को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कंट्रोल को सूचित कर ग्वालियर आरपीएफ को जानकारी दी गई. इसके बाद टॉयलेट के वाशबेसिन के अंदर फंसे मोबाइल को प्लाईवुड की सीट को काटकर सीएनडब्ल्यू स्टाफ की मदद निकाला गया. यात्री मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि हाथ धोते समय मोबाइल वाशबेसिन पर रख दिया था, जो अचानक नीचे गिरकर अंदर फंस गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-