प्रयागराज. बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा हल्लाबोल गांव में बीतीरात बिजली गिरने से चार लोग जिंदा जल गए. चारपाई पर सो रहे दंपती और उनकी दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौत का मंजर देखकर हर कोई सिहर गया. एक ही झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया. सूचना पाकर तमाम अधिकारी स्थानीय पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
वीरेंद्र वनवासी (35) पुत्र छोटे वनवासी, पार्वती वनवासी (32) पत्नी वीरेंद्र वनवासी, राधा वनवासी (3) पुत्री वीरेंद्र वनवासी और करिश्मा वनवासी (2) पुत्री वीरेंद्र वनवासी एक ही मड़ई में दो चारपाई पर सो रहे थे. रात में मौसम खराब होने के बाद तेज आवाज के साथ बिजली गिर गई. मड़ई पर गिरी बिजली ने एक ही झटके में वीरेंद्र वनवासी समेत उसके पूरे परिवार को समाप्त कर दिया. मड़ई समेत चारपाई भी जलकर राख हो गई. मौके पर जली लाशें देखकर हर कोई सिहर गया. घटना देर रात हुई.
दादा के पास होने से बच गईं दो बेटियां
सोनवर्षा गांव में बिजली गिरने से अकाल मौत के शिकार हुए दंपती को चार बेटियां हैं. दो बेटियों की मौत दंपती के साथ ही हो गई, जबकि दो अन्य बेटियां दादा के पास घर पर होने के कारण बच गईं. सोन कुमार (8) पुत्री वीरेंद्र वनवासी और आंचल कुमारी (6) पुत्री वीरेंद्र वनवासी अपने दादा के साथ घर पर थीं.




