वृश्चिक राशि:- सोमवार 23 जून को कैसा रहेगा आप का दिन

वृश्चिक राशि:- सोमवार 23 जून को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:07:01 PM / Sun, Jun 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वृश्चिक राशि:- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रह सकता है. बिना गहन सोच विचार के कोई निर्णय न लें. अपने किसी मित्र या पुराने सहायक से सलाह अवश्य लें. किसी पुराने जानकार से मुलाकात हो सकती है को आपको किसी नए अवसर से अवगत करवाएगा. आज किसी बात को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे. यदि कोई निर्णय लेने में दुविधा हो रही हो तो किसी से सलाह करें. अपनी अंतरात्मा की आवाज़ अवश्य सुनें. आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें.

करियर:- जिस तरह की जॉब आप चाहते हैं या जैसी जगह चाहते हैं, उसके लिए अप्लाय करने का अभी अच्छा समय है. परिणाम आपके पक्ष में आने के योग हैं.

प्यार:- आज आपको अपने साथी के लिए कुछ समय निकालने की आवश्यकता है. इससे रिश्तों में नई ताजगी आएगी.

स्वास्थ्य:- जिम में एक्सरसाइज करते समय ट्रेनर की मदद लें, चोट लगने की आशंका है.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-