MP: हाईटेंशन लाइन से लोहे की सरिया टकराई, दो मजदूरों की करंट लगने से मौत

MP: हाईटेंशन लाइन से लोहे की सरिया टकराई, दो मजदूरों की करंट लगने से मौत

प्रेषित समय :17:20:02 PM / Sun, Jun 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला स्थित ग्राम खैरी रैयत मोहगांव में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब सेट्रिंग की सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. जिससे दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई. दोनों श्रमिकों को करंट लगते देख आसपास खड़े लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही पुलिस व विद्यतु कर्मी पहुंच गए. जिन्होन लाइन बंद कर श्रमिकों को बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो पौड़ी झुरकी गांव में रहने वाले शिवनाथ झारिया उम्र 20 वर्ष व दालचंद झारिया 40 वर्ष सेटिं्रग का काम करते रहे. आज वे अपने एक रिश्तेदार के घर काम करने के लिए सुबह पहुंच गए. दोपहर 12 बजे के लगभग सेट्रिंग बांधने के लिए एक श्रमिक लोहे का सरिया लेकर जा रहा था, इस दौरान सरिया ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. जिससे श्रमिक को करंट लग गया.

साथी को देख बचाने के लिए दूसरा श्रमिक भी पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. हाईटेंशन लाइन के करंट से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. श्रमिकों को देख निर्माण कार्य में लगे अन्य लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही पुलिस व विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंच गए, जिन्होने दोनों श्रमिकों को निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-