मानसूनी बारिश से MP तरबतर, महाकाल मंदिर की छत से पानी का रिसाव, मंदसौर के गरोठ में थाने में छत गिरी, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर में भी गिरेगा पानी

मानसूनी बारिश से MP तरबतर, महाकाल मंदिर की छत से पानी का रिसाव

प्रेषित समय :18:49:05 PM / Sun, Jun 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, प्रदेश के अधिकतर जिलों मं बारिश हो रही है. उज्जैन के महाकाल मंदिर के पालकी हॉल से एम्बलेंस गेट तक निर्मित टनल परिसर की छत का पीओपी आज सुबह 8 बजे गिर गया. टनल परिसर की छत से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था, जिसके चलते पीओपी ने छत छोड़ दी. वहीं मंदसौर के गरोठ थाना की छत गिर गई.

आज सुबह से भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम में बारिश का दौर जारी है. ग्वालियर, चंबल, सागर व रीवा संभाग के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इंदौर, उज्जैन व जबलपुर में भी पानी गिरेगा. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 20 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है.

टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 8.6 इंच पानी गिरा. वहीं सतना में 3.1 डिग्री, सतना में 3.1 डिग्री, दमोह में 2.5 डिग्री, सीधी में 2.1 डिग्री, रतलाम में 1.5 डिग्री, गुना में 1.1 डिग्री व जबलपुर में 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी व पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है. इसके अलावा जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, भिंड, दतिया, गुना, अशोक नगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-