सीबीडीटी का आदेश : आधार होने पर ही अब बनेगा पैन कार्ड, लागू होने जा रहा ये नया नियम

सीबीडीटी का आदेश : आधार होने पर ही अब बनेगा पैन कार्ड, लागू होने जा रहा ये नया नियम

प्रेषित समय :12:30:05 PM / Mon, Jun 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पैन कार्ड बनवाने के लिए अब नियम बदले जा रहे है। जानकारी के अनुसार अब इसे बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत 1 जुलाई से नए स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड के लिए आधार नंबर और आधार सत्यापन जरूरी होगा.

आपको बता दें कि अभी तक पैन कार्ड बनाने के लिए आधार जरूरी नहीं था। इसके लिए कोई भी वैध पहचान पत्र और जन्म प्रमाणपत्र काफी होता था। लेकिन नए नियम के तहत अब आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।

यह कदम डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने और टैक्स दाखिल करने में जवाबदेही और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। इससे टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही आय छुपाने वाले पर सख्ती की जा सकेगी। पैन बनवाने में आधार अनिवार्य करने से फर्जी पैन पर रोक लगेगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-