कौन से व्यक्ति के जीवन में किस प्रकार से नंबर काम करेंगे

कौन से व्यक्ति के जीवन में किस प्रकार से नंबर काम करेंगे

प्रेषित समय :22:34:20 PM / Mon, Jun 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

 न्यूमरोलॉजी. कौन से व्यक्ति के जीवन में किस प्रकार से नंबर काम करेंगे. 
तो उसको ऐसे समझा जा सकता है कि हर आदमी अपनी एक डेट ऑफ बर्थ लेकर आया है मतलब उसका जन्मदिन जो कि कभी भी बदली नहीं जा सकती है,
तो उसकी के अनुरूप उसके व्यक्तित्व का निर्माण होगा 
और आगे जीवन पर्यंत वह व्यक्ति उन्हीं के अनुरूप चलेगा भी
वैसे सभी लोगों को पता होगा. 
नंबर ओर उनके लॉर्ड
No 1 सूर्य 
No 2 चंद्रमा 
No 3 गुरु 
No 4 राहु 
No 5 बुध 
No 6 शुक्र 
No 7 केतु 
No 8 शनि 
No 9 मंगल 
अपनी डेट ऑफ बर्थ पूरी 
उसमें से जो भी ऊपर के नंबर आयेंगे उनका प्रभाव उनके जीवन में आयेगा ही आयेगा. 
हा इसमें सेंचुरी no ko छोड़ दिया जाता है जैसे 1900 से 1999 के लिए 19 को 
और 2000 से 2025 के लिए 20 को,
ओर व्यक्ति के मूलांक ओर भाग्यांक को ले लिया जाता है
जैसे उदाहरण के लिए
03/ 12/ 21/  30
इनका मूलांक 3 होगा
और भाग्यांक 
अपनी पूरी जन्मतिथि का कैलकुलेशन इन सिंगल डिजिट. 
ऊपर जो नंबर दिए है मतलब 1  से लेकर 9 तक और जो उनके लॉर्ड है. 
उनका व्यक्तित्व वैसा ही होगा 
जैसा उस ग्रह के attributes हम सभी ने ज्योतिष में पढ़ रखी है,
अब इनमें से कुछ व्यक्ति कहेंगे मेरा तो मैच नहीं हो रहा 
तो ऐसा हो सकता है
की उनकी डेट ऑफ बर्थ में वह नंबर 1 से अधिक बार आ रहा हो
कुछ समय के लिए या परमानेंट
दोनों स्थिति बनती है.
अगर मूलांक के साथ साथ लग्न भी मूलांक का मित्र हो तो सोने पर सुहागा होता है बहुत बढ़िया होता है.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-