महाराष्ट्र में भारी बारिश, मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी, 24 से 26 जून तक येलो एलर्ट जारी

महाराष्ट्र में भारी बारिश, मुंबई मेंहाई टाइड की चेतावनी, 24 से 26 जून तक येलो एलर्ट जारी

प्रेषित समय :12:42:00 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. मानसून के सक्रिय होने के साथ ही मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में 24 से 28 जून तक लगातार पांच दिनों तक समुद्र में हाई टाइड की चेतावनी जारी की है आईएमडी ने मुंबई के लिए 24 से 26 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है यानि पूरे हफ्ते भारी बारिश की आशंका बनी रहेगी 23 जून को भारी बारिश से मुंबई के भिवंडी, अलीबाग और सिंधुदुर्ग में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है

भिवंडी में मूसलाधार बारिश ने कामवारी नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि कर दी है, जिससे सैकड़ों दुकानों और घरों में पानी घुस गया तीन बत्ती भाजी मार्केट इलाके में दुकानदार रात भर सामान निकालते रहे खाड़ीपार इलाके में नदी का पानी पुल को छू रहा है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं

इसके अलावा, अलीबाग तालुका में रविवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है सोमवार सुबह 4 बजे गोंडलपाड़ा बुरुमखान इलाके में दो बड़े इमली के पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गए, जिससे सड़क पूरी तरह बंद हो गई इससे आरसीएफ कंपनी, ताज होटल और स्कूल जाने वाले छात्रों का रास्ता प्रभावित हुआ वहीं, सिंधुदुर्ग जिले में रविवार दोपहर से खूब बारिश हो रही है आईएमडी ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है सोमवार रात करीब 8:30 बजे मानगाव घाटी में वासोली पुल पर पानी के तेज बहाव के कारण एक मोटरसाइकिल सवार युवक बह गया, जबकि दूसरे युवक को बचा लिया गया

आईएमडी के मुताबिक, मुंबई में 25 जून को बारिश थोड़ी कम हो सकती है इस दिन मध्यम बारिश होने का अनुमान है और तापमान 25 से 32एसेल्सियस के बीच रहने की संभावना है लेकिन 26 जून को फिर से भारी बारिश हो सकती है और तापमान 24 सेल्सियस से 31 सेल्सियस के बीच रहेगा 27 और 28 जून को भी बारिश जारी रहेगी, लेकिन दिन का तापमान थोड़ा कम होकर 29 सेल्सियस और 30 सेल्सियस तक पहुंच सकता है इन दिनों में न्यूनतम तापमान 23 सेल्सियस और 24 सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-