पाकिस्तान के लिए भारत का एयर स्पेस 24 जुलाई तक बंद रहेगा, 1 महीने और लिए बढ़ाई गई पाबंदी

पाकिस्तान के लिए भारत का एयर स्पेस 24 जुलाई तक बंद रहेगा, 1 महीने और लिए बढ़ाई गई पाबंदी

प्रेषित समय :13:27:45 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए एक बड़ा ऐलान किया. भारत ने पाकिस्तान की एयरलाइन कंपनियों द्वारा ऑपरेट की जाने वाली फ्लाइटों के लिए एयर स्पेस को बंद रखने की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 जुलाई तक कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय एयर स्पेस 30 अप्रैल से ही पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनियों और ऑपरेटर द्वारा संचालित, या उनके स्वामित्व वाले या उनके द्वारा पट्टे पर लिए गए प्लेन, जिनमें मिलिट्री फ्लाइट्स भी शामिल हैं, के लिए बंद है. कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई तरह के सख्त प्रतिबंध लगाए थे और एयर स्पेस को बंद करना भी उन्हीं फैसलों में से एक था.

भारत द्वारा पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किए गए एयर स्पेस को सबसे पहले 24 मई को ही खोला जाना था, लेकिन इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया था. सोमवार को एक नया एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया, जिसमें इस पाबंदी को एक महीने और बढ़ाकर 24 जुलाई, 2025 तक कर दिया गया है. एनओटीएएम के अनुसार, भारतीय एयर स्पेस पाकिस्तान में रजिस्टर्ड प्लेन, पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनियों और ऑपरेटरों द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले प्लेन, पाकिस्तानी कंपनियों के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए प्लेन, मिलिट्री प्लेन के लिए उपलब्ध नहीं होगा.

भारत के इस फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एयर स्पेस को बंद करने की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस इस्तेमाल करने की पाबंदी को बढ़ाकर अब 24 जुलाई कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-