झारखंड प्रदेश के गुमला से पांच लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

झारखंड प्रदेश के गुमला से पांच लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:55:01 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखंड प्रदेश के गुमला पुलिस ने  आज प्रतिबंधित जेजेएमपी के इनामी उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैl गुमला पुलिस ने जेजेएमपी के पांच लाख रुपए के इनामी उग्रवादी फिरोज अंसारी को आज गिरफ्तार किया है. दरअसल गुमला  जिले के घाघरा के जंगल से आज पकड़े गए पैंतीस वर्षीय अंसारी झारखंड के ही लोहरदगा जिले के रुबेद गांव का रहने वाला है.इस संबंध में बताया जाता है की गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस संबंध गुमला के पुलिस अधीक्षक हरीश विन जमा ने आज मंगलवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के सुप्रीमो रविन्द्र यादव अपने दस्ते के साथ घाघरा के जंगल में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

उसके बाद पुलिस ने एसडीपीओ सुरेश यादव के नेतृत्व में घेराबंदी कर गुमला  पुलिस ने फिरोज के पास से एक तीन सौ तीन राइफल और दो सौ राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके अलावा साढे सात एम एम के डेढ़ सौ जिंदा कारतूस, तीन स्मार्टफोन, दो कीपैड मोबाइल, दो डायरी, एक मोबाइल चार्जर, एक जिओ राउटर और एक पिट्टू बैग भी जब्त किया गया. इस संबंध में गुमला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को देखते ही उग्रवादियों का दस्ता भाग खड़ा हुआ.लेकिन फिरोज अंसारी को पकड़ने में गुमला पुलिस सफल रही. वहीं झारखंड सरकार ने आत्मसमर्पण नीति के तहत उस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. बताते चलें कि इसके पहले भी फिरोज जेल जा चुका है. गुमला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिरोज पर गुमला, लोहरदगा और लातेहार के विभिन्न थानों में कुल ग्यारह आपराधिक मामले दर्ज हैं. गुमला पुलिस फिलहाल फिरोज से पूछताछ कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-