एमपी के गुना में बड़ा हादसा, बछड़े को निकालने कुएं में उतरे 5 युवकों की दम घुटने से मौत

एमपी के गुना में बड़ा हादसा, बछड़े को निकालने कुएं में उतरे 5 युवकों की दम घुटने से मौत

प्रेषित समय :16:33:36 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गुना. मध्य प्रदेश के गुना में एक बड़ा  हादसा हो गया है. यहां पर एक कुएं में गिरे बछड़े को निकालने के लिए उतरे 6 लोगों में से 5 की दम घुटने से मौत हो गई है. वहीं वहीं एक युवक हादसे से पहले खुद ही कुएं से बाहर आ चुका था.

घटना धरनावदा गांव में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुई. सूचना मिलने पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी अंकित सोनी, गेल की सीआईएसएफ यूनिट, एसडीईआरएफ समेत पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.

रेस्क्यू टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर कुएं में उतरी और खटिया और रस्सी के सहारे 5 लोगों को कुएं से निकाला. गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि कुएं में संभवत: कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ. पर अभी लैब टेस्ट करवा रहे हैं, उसके बाद ही और साफ हो पाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-