पलपल संवाददाता, गुना. एमपी के गुना स्थित भदौरा कस्बे में आज तड़के कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार शिवपुरी के रिजौदा गांव के रहने वाले गोविंद रघुवंशी उम्र २८ वर्ष, सोनू रघुवंशी ३५ वर्ष, वीरू कुशवाह २४ वर्ष व हितेश बैरागी २४ वर्ष सहित अन्य लोग कार से गुना के मावन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर कार से अपने घर के लिए रवाना हुए. कार जब भदौदा कस्बे से आगे बढ़ रही थी, अचानक मवेशी आ गए, जिन्हे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चार लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वही तीन के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर एक घायल की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-