लखनऊ. हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति भोपाल जा रही वंदे भारत ट्रेन में मारपीट के मामले में भाजपा ने बबीना के विधायक को नोटिस दिया है. इसमें लिखा कि आपके आचरण से पार्टी को नुकसान हो रहा है. मामले में सात दिन के अंदर जवाब देने को कहा है.
ट्रेन में यात्रा के दौरान कुछ लोगों से मारपीट करने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बबीना (झांसी) के विधायक राजीव पारीक्षा को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है. पार्टी की ओर से विधायक को सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला की ओर से जारी पत्र में विधायक के इस आचरण को पार्टी की छवि के लिए नुकसानदेह और अनुशासनहीनता माना गया है. पत्र में कहा गया है कि समय से स्थिति स्पष्ट न करने पर विधायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह है पूरा मामला
वंदे भारत ट्रेन में बबीना के भाजपा विधायक गत बृहस्पतिवार को अपने परिवार के साथ एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर रहे थे. उनका यात्री राज प्रकाश से सीट को लेकर विवाद हो गया था. इस मामले में विधायक की तरफ से भी जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. विधायक का आरोप है कि वह सीट नंबर आठ पर थे. जबकि, उनकी पत्नी सीट नंबर 50 और बेटे 51 नंबर पर बैठे थे. सीट नंबर 49 और 52 के यात्री आपत्तिजनक स्थिति में पैर फैलाकर बैठे थे और भोजन कर रहे थे. उन्होंने एक यात्री से सीट बदलने के लिए कहा, ताकि वह अपने परिवार के साथ बैठ सकें तो वह अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने लगा. उनके गनर ने टोका तो वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा. स्थिति को शांत करने के लिए जब वह कोच की गैलरी में चले गए तो दोनों यात्री बाहर आकर उनसे बहस करने लगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-