*इस माह यदि आप 5 तरह के दान करेंगे तो माता लक्ष्मी की आप पर कृपा बनी रहेगी.*
*आषाढ़ माह के दान:-
छाता, कंबल, चादर, चना दाल, अनाज, कंघी, चावल, साबूदाना, तिल, तेल, खिचड़ी, धार्मिक पुस्तक, उड़द दाल, रुई, वस्त्र, राई, साबुन, मिठाई आदि का दान करना चाहिए.
1. इस दिन पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए पितरों के निमित्त तर्पण और पूजन करें.
2. इस दिन कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नागबलि कर्म या पंचबलि कर्म करें.
3. इस दिन चंद्रदोष से मुक्ति हेतु चंद्रदेव की पूजा करें.
4. इस दिन सूर्य दोष से मुक्ति हेतु सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें.
5. पितरों की आत्मा की शांति के लिए व्रत रखें और किसी गरीब व्यक्ति को दान-दक्षिणा दें.
6. इस दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक लगाएं और अपने पितरों को स्मरण करें. पीपल की 7 परिक्रमा लगाएं.
7. इस दिन ईशान कोण में गाय के के घी का दीपक जलाएं. इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. बत्ती के स्थान पर लाल रंगे धागे उपयोग करें.
8. आटे की गोलियां बनाएं और मछलियों को उन्हें खिलाएं. इससे धन संबंधी परेशानी समाप्तहोगी.
9. काले कुत्ते को तंदूरी रोटी पर घी लगाकर खिलाएं. इससे सभी तरह के संकट दूर होंगे.
10. श्रीहरि विष्णु की पूजा करें और नियमपूर्वक व्रत का पालन करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
आषाढ़ माह में करें इन 5 चीजों का दान, मां लक्ष्मी की आप पर रहेगी कृपा
प्रेषित समय :20:00:15 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर