बीना. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल अंतर्गत बीना स्थित पूर्वी रेलवे कॉलोनी में आरबी सेक्टर के क्वार्टर नंबर 274 की दीवार बुधवार 25 जून की तड़के करीब 4 बजे गिर गई. घटना के समय रेलवे प्वाइंट्समैन अमित घेंघट व परिवार के 6 सदस्य साथ सो रहे थे. जो इस घटना में बाल-बाल बचे. परिवार में मां, बहन, भानजा, भानजी, पत्नी और एक बेटा है.
रेल कर्मचारी ने बताया कि वह 2023 से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग को क्वार्टर की खराब स्थिति के बारे में सूचित कर रहे हैं. कई बार आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों ने सिर्फ निरीक्षण किया. बारिश में छतें टपकती हैं और दीवारों की दरारों से जहरीले कीड़े घर में आ रहे हैं.
हो सकता है हादसा
बीना की पूर्वी और पश्चिमी रेलवे कॉलोनियों में कुल 625 रेलवे आवास हैं. इनमें से 100 से ज्यादा मकान जर्जर हैं. इन कॉलोनियों में रह रहे कई रेलवे कर्मचारी प्रभावित हैं. कई कर्मचारियों को अपने परिवार को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा है. मकानों की छतें और दीवारें टूट रही हैं. खिड़कियां और दरवाजे टूटे हुए हैं. प्लास्टर जगह-जगह से गिर चुका है. कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग सिर्फ औपचारिक सर्वेक्षण करता है. मरम्मत के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती. कर्मचारियों का कहना है कि इन जर्जर आवासों की मरम्मत यदि शीघ्र नहीं की जाती है तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-