पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर में रहने वाली महिला प्रीति तिवारी ने ब्लेड से स्वयं का गला काट लिया. प्रीति को खून से लथपथ हालत में देख परिजन घबरा गए, जिन्होने उठाकर पनागर के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर आज सुबह महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि प्रीति संतान न होने से दुखी थी.
पुलिस के अनुसार पनागर के शिवाजी वार्ड में रहने वाले मंगल तिवारी की पत्नी प्रीति उम्र 46 वर्ष घर की छत पर पहुंच गई. जहां पर उन्होने शेविंग बनाने वाली ब्लेड से स्वयं का गला काट लिया. प्रीति ने दर्द के कारण चीखना शुरु कर दिया. प्रीति की आवाज सुनकर पति मंगल तिवारी दौड़कर छत पर पहुंच गए, देखा तो प्रीति खून से लथपथ हालत में छटपटा रही है. परिजनों की मदद से प्रीति को पनागर के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर आज सुबह प्रीति की उपचार के दौरान मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि प्रीति और मंगल तिवारी की शादी को 20 साल से अधिक हो चुके थे. लेकिन दंपती को संतान नहीं थी. दंपती ने इलाज व धार्मिक उपायों का कराए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इस कारण प्रीति लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी. परिजनों के अनुसार बीते एक साल में उन्होंने कई बार आत्महत्या का प्रयास भी किया था. कभी हाथ की नस काट ली, तो कभी बिना बताए घर छोड़कर चली गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का है कि घर से कोई सुसाइड नोट नही मिला है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
कई बार बाहर से दरवाजा बंद कर पति काम पर जाते थे-
प्रीति तिवारी की मानसिक हालत को देखते हुए मंगल तिवारी द्वारा सतर्कता बरतते रहे. जब भी वे किसी काम से बाहर जाते तो घर का दरवाजा बाहर से बंद कर देते थे. जिससे पत्नी कही बाहर न चली जाए, कोई गलत कदम न उठा ले. लगातार देखभाल के कारण उनका काम भी प्रभावित हो रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

