जबलपुर. बनारस से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली गाड़ी संख्या 12168 के मंगलवार की देर शाम जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर पश्चिम मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने अचानक छापामारी की, जिसमें छिवकी से जबलपुर के बीच चलने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ की जांच की तो उसके पास से 1080 रुपए अधिक मिले, जिस पर विजिलेंस टीम ने संबंधित टीटीई के खिलाफ केस बना कर जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है.
बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 12168 देर शाम प्लेटफार्म पर पहुंची तो पहले से विजिलेंस टीम के निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने ट्रेन में प्रयागराज छिवकी से जबलपुर तक ड्यूटी करने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ की जांच शुरू की. इस दौरान सिकंदर सिंह नामक टीटीई के पास 1080 रुपए अधिक मिले, जिसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद विजिलेंस टीम ने उसके खिलाफ मामला बनाकर, वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारियों को सूचित किया गया है. इस कार्यवाही के दौरान स्टेशन पर रेल स्टाफ के बीच हड़कंप मचा रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

