मुम्बई-अहमदाबाद हाइवे पर लगा 15 किमी लम्बा जाम, सूरत में गर्भवती का रेस्क्यू

मुम्बई-अहमदाबाद हाइवे पर लगा 15 किमी लम्बा जाम, सूरत में गर्भवती का रेस्क्यू

प्रेषित समय :20:29:17 PM / Thu, Jun 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद/कुल्लू. देश के अधिकतर हिस्सो में मानसून सक्रिय हो चुका है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं. अहमदाबाद में बारिश के पानी के बहाव में आकर एक बाइक सवार ड्रेनेज लाइन में फंस गया. 9 घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया.

सूरत के  गीतानगर क्षेत्र 3 से 4 फीट पानी में डूब गया है, यहां तबीयत बिगडऩे के बाद एक गर्भवती महिला को फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया. वहीं वडोदरा में भारी बारिश के चलते अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम लग गया. उधर हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के होरनगढ़ गांव में बादल फटने के एक दिन बाद राहत कार्य जारी है. यहां कई गाडिय़ां मलबे में दब गईं.

वडोदरा में आज बारिश के चलते शहर के नजदीक से गुजरने वाले अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम्बुवा ब्रिज रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण 15 किमी लंबा जाम लग गया. राजस्थान के कोटा बैराज में कुछ युवा तेज बहाव वाले पानी में एक्सरसाइज करते दिखे. राजस्थान में मानसून जून का कोटा पूरा कर चुका हैए लेकिन अब भी बारिश का दौर जारी है. बांसवाड़ा में बीते 24 घंटे में करीब 8 इंच बारिश हुई.

नवसारी में बाढ़ के हालात, डूबा प्राइमरी स्कूल-
गुजरात के नवसारी में देर रात भर हुई बारिश के कारण चिखली तालुका के अमधरा गांव में बाढ़ आ गई. जिसके चलते प्राइमरी स्कूल में पानी भर गया. स्कूल का फर्नीचर और ब्लैकबोर्ड पानी में डूब गया.

कुल्लू में बादल फटने से एनएचपीसी प्रोजेक्ट को नुकसान-
हिमाचल में कुल्लू के जीवा नाला में बादल फटने से सैंज घाटी में एनएचपीसी के प्रोजेक्ट को नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में कुल्लू व कांगड़ा में 5 जगह बादल फटने से नदी-नालों में बाढ़ आ गई थी. इसमें 9 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे.

केदारनाथ रूट पर 1269 टूरिस्ट का रेस्क्यू-


केदारनाथ रूट में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ. सोनप्रयाग-मुनकटिया मार्ग बंद हो गया. यहां कई यात्री फंसे हैं. एसडीईआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने 1269 टूरिस्ट को रेस्क्यू किया. मार्ग को ठीक करने का काम जारी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में कार मलबे में फंसी-


जम्मू-कश्मीर के डोडा भद्रवाह रास्ते पर प्रानू के पास अचानक बाढ़ आने से वाहन फंस गए. एक कार और स्कूटी मलबे में दब गई. वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाडिय़ों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाला नया मार्ग भी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड से बंद हो गया.

गुजरात में मंदिर पानी में डूबा-


गुजरात में नवसारी के चिखली में तेज बारिश के चलते कावेरी नदी उफान पर है. तट पर स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर पानी में आधा डूब गया है.

हिमाचल प्रदेश में क्रेन खाई में गिरी-


हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अचानक आई बाढ़ के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और भारी वाहन बह गए. एक क्रेन गहरी खाई में गिरी नजर आई.

अहमदाबाद में ड्रेनेज में गिरे युवक की मौत-
बारिश के पानी के बहाव में एक बाइक सवार ड्रेनेज लाइन में फंस गया. दमकल विभाग ने 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्रेनेज लाइन से 200 फीट दूर उसका शव बरामद किया. इस सीजन में अब तक शहर में 6.03 इंच बारिश हो चुकी है.

यूपी में सहरसा नदी में बाढ़ आईए ट्रैक्टर फंसा-


यूपी के सहारनपुर में बारिश के बाद सहरसा नदी में बाढ़ आ गई है. पुल के ऊपर से पानी तेजी से बह रहा है. एक ट्रैक्टर नदी पार करते समय फंस गया. लोगों ने रेस्क्यू कर ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-