-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
तपश्चारिणी त्वंहि तापत्रय निवारणीम्.
ब्रह्मरूपधरा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥
शङ्करप्रिया त्वंहि भुक्ति-मुक्ति दायिनी.
शान्तिदा ज्ञानदा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥
* देवी त्रिपुरा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.
* देवी का द्वितीय स्वरूप- देवी ब्रह्मचारिणी हैं, जिनकी हर शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर पूजा-अर्चना की जाती है.
* क्योंकि, देवी ब्रह्मचारिणी ने शिवजी के लिए केवल फल-फूल-पत्ते खाकर घोर तपस्या की थी, इसलिए जो श्रद्धालु तपस्या में मनोबल बनाए रखना चाहते हैं, वे देवी ब्रह्मचारिणी की आराधना करें.
* देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना से मंगल ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है, इसलिए जिनकी कुंडली में मंगल दोष है, जिनकी राशि मेष या वृश्चिक है, उन्हें देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.
* भूमि प्राप्ति, ऋण मुक्ति, रक्त रोग मुक्ति और पदोन्नति के लिए देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करें.
* जिन श्रद्धालुओं के रक्त संबंधियों से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी ब्रह्मचारिणी की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.
* देवी ब्रह्मचारिणी के दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएं हाथ में कमंडल रहता है.
* इस अवसर पर ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है जिनकी सगाई हो गई है, लेकिन शुभ-विवाह नहीं हुआ है.
* मनोकामना पूर्ण करने के लिए संकल्प लेकर हर शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को व्रत करें और देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करें.
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग-चौघड़िया : 27 जून 2025
* जगन्नाथ रथ यात्रा - शुक्रवार, 27 जून 2025
* द्वितीया तिथि प्रारम्भ - 26 जून 2025 को 13:24 बजे
* द्वितीया तिथि समाप्त - 27 जून 2025 को 11:19 बजे
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना आषाढ़, पूर्णिमान्त महीना आषाढ़, वार शुक्रवार, पक्ष शुक्ल, तिथि द्वितीया - 11:19 तक, नक्षत्र पुनर्वसु - 07:22 तक, योग व्याघात - 21:10 तक, करण कौलव - 11:19 तक, द्वितीय करण तैतिल - 22:31 तक, सूर्य राशि मिथुन, चन्द्र राशि कर्क, राहुकाल 10:54 से 12:35, अभिजित मुहूर्त 12:08 से 13:03
दैनिक चौघड़िया- शुक्रवार, 27 जून 2025
दिन का चौघड़िया
चर - 05:48 से 07:30
लाभ - 07:30 से 09:12
अमृत - 09:12 से 10:54
काल - 10:54 से 12:35
शुभ - 12:35 से 14:17
रोग - 14:17 से 15:59
उद्वेग - 15:59 से 17:41
चर - 17:41 से 19:23
रात्रि का चौघड़िया
रोग - 19:23 से 20:41
काल - 20:41 से 21:59
लाभ - 21:59 से 23:17
उद्वेग - 23:17 से 00:36
शुभ - 00:36 से 01:54
अमृत - 01:54 से 03:12
चर - 03:12 से 04:30
रोग - 04:30 से 05:48
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
आज का राशिफल -
मेष राशि:- शादी से हो सकते है परेशान आज कहीं घूमने जा सकते हो और मॉल और सिनेमा हॉल जा सकते हो और फ़सा पैसा आज मिलने का योग
वृष राशि:- वाद-विवाद से बचें. किसी पुराने मित्र से पुनःसम्पर्क हो सकता है. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा. मन अशान्त रहेगा.
मिथुन राशि:- किसी मित्र के सहयोग से धन की प्राप्ति हो सकती है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे. परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि:- किसी सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में परिवर्तन हो सकता है. आय में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. अनियोजित खर्च बढ़ेंगे. निराशा के भाव रहेंगे.
सिंह राशि:- रहन-सहन कष्टमय हो सकता है. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, लेकिन अति उत्साही होने से बचें. आत्मसंयत रहें. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. ग्रह की स्थिति ठीक नहीं है,,
कन्या राशि:- व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें. परिवार में शान्ति एवं सद्भाव के लिए प्रयास करें. घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. उपहार में वस्त्र मिल सकते हैं. धार्मिक संगीत के प्रति रूझान बढ़ सकता है.
तुला राशि:- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. परिवार में सुख-शान्ति रहेगी. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. खर्च अधिक रहेंगे. मन अशान्त रहेगा. बातचीत में संयत रहें. नकारात्मक विचारों का प्रभाव हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे. खर्चों में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि:- मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें. धार्मिक संगीत में रुचि बढ़ सकती है. किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. आय की स्थिति में सुधार होगा.
धनु राशि:- मन परेशान हो सकता है. बातचीत में संयत रहें. परिवार का साथ मिलेगा. नौकरी में विदेश यात्रा के योग बन रहें. यात्रा लाभप्रद रहेगी. वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा. व्यवहारिकता में कमी आ सकती है. घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे.
मकर राशि:- परिवार में सुख-शान्ति रहेगी. किसी राजनेता से भेंट हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार कार्यों में सफलता मिलेगी.
कुम्भ राशि:- मन परेशान हो सकता है. आत्मसंयत रहें. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी. बौद्धिक कार्यों से धन की प्राप्ति भी हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें. यात्रा में व्ययधान आ सकते हैं. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है.
मीन राशि:- पेट दर्द की संभावना हो सकती है शरीर है दर्द थकावट आ सकती है खेती तथा व्यापार से परेशान हो सकते है खर्च अधिक होंगे. कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

