भगवान जगन्नाथ की पुरी में रथ यात्रा जारी, सबसे पहले भगवान बलभद्र का रथ भक्तों ने खींचा, लाखों श्रद्धालु उमड़े

भगवान जगन्नाथ की पुरी में रथ यात्रा जारी, सबसे पहले भगवान बलभद्र का रथ भक्तों ने खींचा, लाखों श्रद्धालु उमड़े

प्रेषित समय :18:24:35 PM / Fri, Jun 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पुरी. जगत के नाथ यानी महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा है. पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जा रही है. उम्मीद है कि 15 लाख से अधिक लोग भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए. ऐसी मान्यता है कि आज भगवान अपनी मौसी के घर जाते हैं.

आज पूरे देश में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकाली जा रही है. पुरी में भगवान अपने भाई-बहनों के साथ दोपहर एक बजे रथ में विराजमान होंगे. रथ यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाएगी. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी व्यवस्था कर रखी है. पुुरी के साथ-साथ देश भर में जगन्नाथ यात्रा की धूम है. जगन्नाथ रथयात्रा की लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें न्यूजनेशन के साथज्.

ऐसे रथ यात्रा की शुरुआत हुई

पुरी की रथ यात्रा तीन भाई देवताओं भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को उनके रथों पर लाने के साथ आरंभ हुई.

हर घर में खुशियां और संपदा बनी रहे: सीएम विष्णु देव साय

ओडिशा पुरी में श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा में रथ खींचने का काम शुरू हुआ. जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मैं भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा से प्रार्थना करता हूं कि छत्तीसगढ़ में समृद्धि आए. हर घर में खुशियां और संपदा  बनी रहे.

दो केंद्रीय मंत्री रथयात्रा में हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र शेखावत रथयात्रा में शामिल हुए. उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-