तेलंगाना: महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार्, मचा हड़कंप, 15 ट्रेनें रोकी या डायवर्ट करना पड़ा

तेलंगाना: महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार्, मचा हड़कंप, 15 ट्रेनें रोकी या डायवर्ट करना पड़ा

प्रेषित समय :14:53:24 PM / Fri, Jun 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हैदराबाद. तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में एक 34 साल की महिला ने अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया. इसके चलते वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. 10-15 ट्रेनें रोकी या डायवर्ट करनी पड़ीं.

सूत्रों के अनुसार, 'कई रेलवे कर्मचारी और पुलिसकर्मी उस कार के पीछे दौड़े. बड़ी मुश्किल से वे उसे कार रोकने में कामयाब हो पाए. महिला को कार से बाहर निकालने के लिए करीब 20 लोगों की मदद लेनी पड़ी. वह बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही थी.

रेलवे पुलिस की सुपरिंटेंडेंट चंदना दीप्ति ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वह महिला हाल ही तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी. वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. वह काफी आक्रामक व्यवहार कर रही थी. लग रहा था कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरु-हैदराबाद ट्रेन समेत कम से कम 10 से 15 पैसेंजर ट्रेनों को सावधानी के तौर पर डायवर्ट किया गया. फिलहाल, महिला को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-