ED ने रेलवे इंजीनियर पर कसा शिकंजा, मुश्किल में फंसे, 7.47 करोड़ की संपत्ति जब्त, ये है मामला

ED ने रेलवे इंजीनियर पर कसा शिकंजा, मुश्किल में फंसे, 7.47 करोड़ की संपत्ति जब्त, ये है मामला

प्रेषित समय :15:06:21 PM / Fri, Jun 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पटना कार्यालय ने भारतीय रेलवे में सहायक अभियंता (बाद में उप मुख्य विद्युत अभियंता) के पद पर तैनात रहे रवीश कुमार और उनकी पत्नी मीनाक्षी राज की 7.47 करोड़ की संपत्ति अंतिम रूप से जब्त कर ली. इसके पहले इन संपत्तियों को औपबंधिक रूप से जब्त किया गया था. जब्त संपत्तियों में जमीन के टुकड़े, फ्लैट व बैंक में जमा राशि शामिल हैं.

निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), सीबीआई पटना की ओर नवंबर 2020 में दर्ज प्राथमिकी और उसके बाद की गई चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की.

सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि रवीश कुमार ने जनवरी 2009 से अक्टूबर 2020 की अवधि के दौरान अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की. यह संपत्ति आय से करीब 7.56 करोड़ रुपये अधिक है. जो उनकी वैध संपत्ति से करीब 320 गुना ज्यादा है.

ईडी की जांच से पता चला कि रवीश कुमार और मीनाक्षी राज के नाम पर 16 अचल संपत्तियां खरीदी गई थीं. जिनका अधिकांश भुगतान नगद में किया गया. इन अचल संपत्तियों की कीमत 6.04 करोड़ रुपये के करीब है. जिन्हें अंतिम रूप से कुर्क कर लिया गया है. इस संपत्ति में बैंक में जमा राशि, फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी), टर्म डिपॉजिट (टीडी), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) के रूप में 1.42 करोड़ रुपये (लगभग) मूल्य की चल संपत्तियां हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-